best friend status in Hindi.Guys if you’re finding best friend status in Hindi for Whatsapp, Facebook, and Instagram. Then you came at the best place. Here you can copy the status that you want and you can share on WhatsApp to your friends also.
हम दोस्ती में चाहे कितना भी लड़ते झगड़ते लेकिन हम उतना ही एक दूसरे से प्यार करते थे।
दोस्ती में ने खूब मार खाई हो पैर कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा।
आप अपने मन की बात किसी से भी छुपाते हो पैर अपने दोस्त से कभी नहीं छुपा सकते।
ज़िंदगी अधूरी है तुम्हारा कोई दोस्त न हो।
कुछ दोस्त ऐसे भी थे मजाक बनाते थे पर जब कोई और मजाक बनाये तोह उसे छोड़ते नहीं थे।
ज़िंदगी में उस दोस्त को कभी मत भूलना जो खुद पितजाये पर पिटने न दे।
जब्भी आप किसी परेशानी में हो तो आपका सच्चा दोस्त ही काम आता है।
वो दिन भी याद होगा जब स्कूल में किसी दोस्त का birthday हो और उसे चॉकलेट के लिए पहले ही
पटा लेते थे ।
वो दोस्त को में अभी भी याद करता हू जब बचपन में लड़ाई होती थी तो भागे-भागे आते थे।
Good friend Status in Hindi
यारा तेरी यारी को तू भूल जाए पर में कभी नहीं भूलूंगा।
जिंदगी में तुम्हारा कोई साथ दे या न दे पर तुम्हारा दस्त ज़रूर देगा।
सच्चा दोस्त वही है जो अपनी बुराई झेल ले पर तुम्हारी बुराई न झेल ।
बचपन की यादे ताजा हो जाती जब कोई पुराण दोस्त मिलजाए।
हम कितने भी बड़े हो जाये पर हम अपने पुराने दोस्त कभी नहीं भूलते।
अगर तुम्हारा कोई खास किसी परेशानी में हो तो उसको छोड़ देना मगर तुम्हारा दोस्त किसी परेशानी
में हो तो सबकुछ छोड़ के उसके पास जाना।
अगर हम अपने पैसे किसी और पर खर्च करते है तो दुःख होता है पर दोस्त पर खर्च करते है तो सुख
मिलता है।
अपने दोस्त को हमेशा सुख देना क्योंकि दुःख तो तब्भी नहीं लगता जब हम दोस्त से मार खाते है।
कुछ दोस्त ऐसे भी होते जो दोस्त नहीं अपने परिवार का कोई हिस्सा हो।
अगर कोई एक दोस्त भी मिलजाए तो पूरी भीड़ छोड़ आते है।
वो भी क्या दिन थे जब दोस्त से कट्टी कर लेते थे पर बादमे फिर दोस्त बन जाते थे।
Bahut hi achcha likha hai..